• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 27 दिसंबर 2009 (18:51 IST)

दूसरा विकेट भी तैयार नहीं था

फिरोजशाह कोटला मैदान
आईसीसी मैच रेफरी एलन हर्स्ट ने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच पाँचवें और अंतिम एकदिवसीय को किसी अन्य विकेट पर करवाने के बारे में सोच रहे थे लेकिन दूसरा विकेट तैयार नहीं होने के कारण इसे रद्द करना पड़ा।

हर्स्ट ने कहा कि मैदानी फिरोजशाह कोटला मैदान पर मैदानी अंपायरों और दोनों कप्तानों के साथ बातचीत के दौरान मैच किसी अन्य विकेट पर आयोजित करने का प्रस्ताव भी आया लेकिन इस पर आगे नहीं बढ़ा जा सका क्योंकि दूसरा विकेट तैयार नहीं था।

हर्स्ट ने बयान में कहा कि मैच रद्द करने से पहले दूसरी पिच पर मैच आयोजित करने पर भी विचार किया गया लेकिन दूसरी पिच तैयार नहीं थी इसलिए यह संभव नहीं हो पाया। श्रीलंका ने तब 23.3 ओवर में पाँच विकेट पर 83 रन बनाए थे जब खराब पिच के कारण मैच रद्द कर दिया गया।

हर्स्ट ने कहा कि मैंने मैदानी अंपायर माराइस इरासमुस और शवीर तारापोर और दोनों कप्तानों से परामर्श के बाद मैच रद्द करने का फैसला किया क्योंकि यह साफ दिख रहा था कि पिच में में बहुत अधिक असमान उछाल है और आगे खेलने के लिये खतरनाक है। (भाषा)