• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

भारत ने 2-0 से टेस्ट श्रृंखला पर कब्जा किया

नागपुर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 172 रनों से हराया

भारत ने 2-0 से टेस्ट श्रृंखला पर कब्जा किया -
भारऑस्ट्रेलियचौथटेस्मैमें 172 हराकबॉर्डर-गावस्कट्रॉफजीहैपिछलबाऑस्ट्रेलियकब्जथाभारलिदोहरखुशदिै, क्योंकि जीसाआईसीसटेस्रैंकिंमेदूसरस्थापहुँगयहै

ऑस्ट्रेलियमैजीतनलिए 382 रनोलक्ष्मिला, लेकिपूरटीम 209 रनोसिमगईभारतरहरभजनसिंे 64 देकर 4 विकेलिए, जबकि अमिमिश्रे 27 देकर 3 व ईशांशर्मे 31 कीमर 2 खिलाड़ियोपैवेलियपहुँचाया

पदार्पटेस्में 12 विकेप्राप्करनवालऑस्ट्रेलियजेसक्रेजो 'मैफ द मैच' श्रृंखलमें 15 विकेलेनवालईशांशर्मो 'मैफ द सिरीज' घोषिकियगयाईशांचमकीलप्रदर्शलिचमचमातहुटोयोटऐल्टिकाचाबगई

नागपुर की सुबह बेहद नाटकीय रही। देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया के विकेट पतझड़ में सूखे पत्तों की तरह टपकने लगे, लेकिन बाद में 6 फीट 3 इंच ऊँचे मैथ्यू हैडन (77) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलिया की आस जगाई, परन्तु हरभजन ने उन्हें पगबाधा आउट कर मैच के सारे सूत्र भारत की झोली में डाल दिए

ऑस्ट्रेलिया ने पाँचवे दिन कल के स्कोर 13 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया। कैटिच (16) ईशांत शर्मा की गेंद पर स्ट्रोक खेलने गए और गेंद खड़ी हो गई। धोनी ने लंबी दौड़ लगाकर आसान कैच लपक लिया।

ऑस्ट्रेलिया इस झटके से उबर भी नहीं पाया था कि जहीर खान की गेंद पर रन लेने लपके कप्तान रिकी पोटिंग को नॉन स्ट्राइक एंड पर अमित मिश्रा ने सटीक थ्रो पर रन आउट कर दिया। पोटिंग 8 रन ही बना सके।

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब 82 पर पहुँचा, तब ईशांत शर्मा की गेंद माइकल क्लार्क (22) के बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए धोनी के दस्तानों में समा गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट पैवेलियन लौटा।

हैडन और हसी ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत स्कोर की तरफ ले जा ही रहे थे कि बदलाव के रूप में आए अमित मिश्रा की गेंद पर माइकल हसी (19) को पहली स्लिप में खड़े राहुल द्रविड़ ने लपक लिया। गेंद में अतिरिक्त बाउंस था और हसी समझ ही नहीं पाए। ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट 150 के स्कोर पर खोया। हसी-हैडन में 68 रन की भागीदारी निभाई गई।

जब तक मैथ्यू हैडन जैसे धाकड़ बल्लेबाज क्रीज पर थे, तब तक पोटिंग के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी, लेकिन जैसे ही हरभजन ने उन्हें 77 रनों पर पगबाधा आउट किया, वैसे ही टेस्ट की दुनिया की बादशाह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हथियार डाल दिए।

अमित मिश्रा के रूप में भारत को एक शानदार स्पिनर मिला है, जो दूसरे छोर से हरभजन का भरपूर साथ दे रहे हैं। मिश्रा ने हैडिन (4) को सचिन के हाथों आउट करवाकर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट ड्रेसिंग रूम की ओर भेजा।

हरभजन को एक और कामयाबी उस वक्त मिली, जब उन्होंने शेन वॉटसन (9) को विकेट के पीछे धोनी के दस्तानों में झिलवाया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया का सातवाँ विकेट 178 रनों पर गिरा।

इसके बाद जल्दी-जल्दी ऑस्ट्रेलिया के 2 और विकेट पैवेलियन लौटे। अमित मिश्रा ने क्रेजा (4) को और हरभजन ने ब्रेट ली (0) को आउट किया। अपना अंतिम टेस्ट खेल रहे सौरव गांगुली ने जब फारवर्ड शॉर्ट लेग पर ब्रेट ली का कैच लपका तो उनकी खुशी देखते ही बनती थी।

अंतत: पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 209 रनों पर सिमट गई और भारत ने यह मैच 172 रन से जीत लिया।

अंतिम स्कोर : भारत पहली पारी 441 और दूसरी पारी 295 रन। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 355 और दूसरी पारी 209 रन

गोचर के मंगल ने जिताया धोनी को
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का ऑनलाइन स्कोरकार्ड