मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

गांगुली के संन्यास से कोच सकते में

गांगुली के संन्यास से कोच सकते में -
सौरव गांगुली को क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले उनके पहले कोच देबू मित्रा अपने इस स्टार शिष्य के संन्यास लेने के फैसले से सकते में हैं।

अभी बड़ौदा के कोच मित्रा ने कहा मुझे लगता है कि यह फैसला समय से पहले लिया गया। वह अभी दो साल और खेल सकता था। मैं इस समाचार से बहुत आहत हूँ।

मित्रा ने सवाल किया कि गांगुली को ही क्यों निशाना बनाया गया जबकि श्रीलंका में अन्य बल्लेबाज भी असफल रहे थे। वीरेंद्र सहवाग को छोड़कर सभी चोटी के बल्लेबाज श्रीलंका में असफल रहे थे तो फिर पहले गांगुली को ही क्यों निशाना बनाया गया। उन्हीं पर तलवार क्यों लटकी?

मित्रा ने कहा कि सच्चाई यह है कि उसने पाकिस्तान श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था। केवल एक खराब श्रृंखला से सभी उसके संन्यास की बात करने लगे। वह भारतीय क्रिकेट का महान खिलाड़ी और सफलतम कप्तान है। मुझे आशा है कि वह अच्छी पारियाँ खेलकर विदाई लेगा।

गांगुली के साथ अपने संबंधों में बारे में कहा कि हम एक दूसरे से तीन तरह के रिश्ते रखते हैं। पहला वह मुझे अपने पिता समान समझता है। मैं उसका गुरू हूँ और वह मेरा बहुत सम्मान करता है। इसके अलावा मैं उसे अपने बड़े बेटे जैसा मानता हूँ।