• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

पाकिस्तान 6 विकेट से विजयी

पाकिस्तान 6 विकेट से विजयी -
पाकिस्तान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उमर गुल की शानदार गेंदबाजी और इमरान नजीर के तूफानी अर्धशतक की बदौलत शनिवार को न्यूजीलैंड को सात गेंद शेष रहते छह विकेट से रौंद कर 20-20 क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

'मैन ऑफ द मैच' तेज गेंदबाज उमर गुल ने मात्र 15 रन पर तीन विकेट लेकर न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 143 रन के सामान्य स्कोर पर रोक दिया, जबकि इमरान नजीर ने मात्र 41 गेंदों में तीन चौके और पाँच छक्के उड़ाते हुए 59 रन ठोककर पाकिस्तान की जीत की राह आसान कर दी।

पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 147 रन बनाकर आसान जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही इस वर्ष एकदिवसीय विश्वकप में मिली निराशा को पीछे छोड़ दिया।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन तेज गेंदबाज उमर गुल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 15 रन पर तीन विकेट झटककर न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 143 रन के स्कोर पर रोक दिया।

गुल को पाँचवे गेंदबाज के रूप में आक्रमण पर लाया गया। वे 12वें ओवर में जाकर आक्रमण पर लगाए गए, लेकिन उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए स्कॉट स्टाइरिस (18) पीटर फल्टन (10) और जैकब ओरम (1) के विकेट झटक लिए।

रोस टेलर न्यूजीलैंड की तरफ से मात्र 23 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाकर अपनी टीम के शीर्ष स्कोर रहे।

उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ की गेंदों पर 17 रन धुनते हुए न्यूजीलैंड की पारी को कुछ सम्मान दिया। आसिफ ने इससे पहले अपने तीन ओवर में केवल 17 रन दिए थे, लेकिन आखिरी ओवर के बाद उनका गेंदबाजी विश्लेषण चार ओवर में 34 रन हो गया।

लौ विन्सेंट (28) और ब्रेंडन मैककुलम (26) ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 50 रन जोड़े लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई और उसके विकेट लगातार गिरते रहे। टूर्नामेंट में जोरदार छक्के लगाने वाले क्रैग मैकमिलन मात्र 12 रन बनाकर आउट हुए।

न्यूजीलैंड का एक समय स्कोर 17वें ओवर में सात विकेट पर 107 रन हो गया था लेकिन टेलर ने कुछ जोरदार प्रहार लगाते हुए टीम को 143 रन के स्कोर पर पहुँचा दिया।

पाकिस्तान के लिए 144 रन का लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था और न्यूजीलैंड के क्षेत्ररक्षकों ने मैदान में खराब प्रदर्शन करते हुए कुछ कैच टपकाकर पाकिस्तान का काम आसान कर दिया।

मोहम्मद हफीज (32) और नजीर ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 60 रन जोड़कर पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दे दी। नजीर खासे खतरनाक मूड में थे और उन्होंने चौके-छक्के उड़ाते हुए न्यूजीलैंड की गेंदबाजी का मनोबल तोड़ दिया।

हफीज 21 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए। हफीज के आउट होने का नजीर पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने गेंदबाजों को पीटना जारी रखा। तेज गेंदबाज शेन ब्रांड ने अपने चार ओवर में 33 रन और मार्क गिलेस्पी ने तीन ओवर में 30 रन लुटाए।

नजीर को आखिर जीतन पटेल ने पगबाधा किया लेकिन न्यूजीलैंड को जो नुकसान होना था वे नजीर कर चुके थे। नजीर ने तीन चौके और पाँच जबरदस्त छक्के ठोक डाले थे और पाकिस्तान का स्कोर 96 रन पहुँच चुका था।

पाकिस्तान ने हालाँकि यूनुस खान (4) और खतरनाक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी (6) के विकेट जल्दी-जल्दी गँवाएँ और उसका स्कोर 15वें ओवर में चार विकेट पर 111 रन हो गया।

लेकिन न्यूजीलैंड का स्कोर इतना बड़ा नहीं था कि पाकिस्तान की टीम दबाव में आ पाती। कप्तान शोएब मलिक (नाबाद 26) और शानदार फार्म में चल रहे मिस्बा उल हक (नाबाद 16) ने पाकिस्तान को 19वें ओवर में जीत की मंजिल पर पहुँचा दिया।

मलिक ने पटेल की गेंद पर जैसे ही मिडविकेट के ऊपर से विजयी छक्का मारा, वैसे ही पूरी पाकिस्तानी टीम मैदान में घुस गई और उसके खिलाड़ियों ने एक दूसरे का गले लगा लिया।

कप्तान मलिक ने मैच के बाद इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया और कहा कि सभी खिलाड़ी काफी शानदार खेले। मलिक ने कहा कि उनके लिए यह बड़ी जीत है।

न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल में हार जाना निराशाजनक रहा। वे इस वर्ष वेस्टइंडीज में एक दिवसीय विश्वकप के सेमीफाइनल में भी बाहर हुआ था।

ऑन लाइन स्कोर कार्ड