मनु भाकर और इलावेनिल ने विश्व निशानेबाजी में जीते स्वर्ण
पुतियान। भारत की मनु भाकर और इलावेनिल वालारिवान ने विश्वकप फाइनल में अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के लिए इस दिन को यादगार बना दिया।
17 बरस की भाकर ने जूनियर विश्व रिकॉर्ड के साथ 244.7 का स्कोर करके पीला तमगा जीता। भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल छठे स्थान पर रही, वहीं इलावेनिल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में पहला स्थान हासिल किया। सर्बिया की जोराना अरुनोविच ने रजत और चीन की कियान वांग ने कांस्य पदक जीता।
इलावेनिल ने 250.8 स्कोर करके ताइवान की लिन यिंग शिन को पछाड़ा। रोमानिया की लौरा जार्जेटा कोमान तीसरे स्थान पर रहीं। मेहुली घेाष छठे स्थान पर रहीं।
पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी ने फाइनल में जगह बना ली, लेकिन पदक नहीं जीत सके। वर्मा क्वालीफिकेशन में 588 अंक लेकर शीर्ष रहे, जबकि चौधरी सातवें स्थान पर रहे। फाइनल में वे 5वें और चौधरी छठे स्थान पर रहे। (Photo courtesy: DD Sports twitter)