गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
Written By एपीएस चौहान
Last Updated :वाराणसी (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:45 IST)

खिलाड़ियों को पीटने वाले पुलिसकर्मी निलंबित

खिलाड़ियों को पीटने वाले पुलिसकर्मी निलंबित -
यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में एक लड़की सहित तीन राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ियों की हवालात में पिटाई करने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दियगया, जबकि हाईकोर्ट ने मामले की जानकारी लेते हुए वाराणसी क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तलब किया है।

इस बीच पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई की और यौन उत्पीड़न की धमकी दी। नगर निगम पुलिस चौकी के तहत हुई घटना के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी विक्रमसिंह द्वारा जाँच के आदेश दिए जाने के बाद उपनिरीक्षक शशिमौली पांडे और राम अचल एवं दो कांस्‍टेबल को हाजिर किया गया है।

सिंह ने निजी तौर पर ओमलता उसके जुड़वाँ भाई नागेन्द्र प्रसाद राय और छोटे भाई राजेन्द्र प्रसाद राय से बात की और पुलिसकर्मियों के रुखे व्यवहार के लिए माफी माँगी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने घटना की जानकारी लेते हुए वाराणसी क्षेत्र के आईजी, डीआईजी, एसएसपी और चौकी के इंचार्ज पांडे को 12 मई से पहले कोर्ट में जवाब देने को कहा है। पीड़ितों से मामले के बारे में अपना बयान देने को कहा गया है।