• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: दुबई (भाषा) , गुरुवार, 4 सितम्बर 2008 (23:24 IST)

अगले महीने से महिला क्रिकेट भी रैंकिंग

हिला क्रिकेट रैंकिंग झूलन गोस्वामी मिताली राज चार्लोट एडवर्ड्स
भारत की मिताली राज, झूलन गोस्वामी और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स के बीच एक और कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है, जब आईसीसी अगले महीने से महिला क्रिकेट में भी रिलायंस मोबाइल एक दिवसीय खिलाड़ियों की रैंकिंग शुरू करेगी।

महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की कवायद में आईसीसी पहले वनडे रैंकिंग शुरू करेगी, जिससे खिलाड़ियों की मौजूदा स्थिति का पता चल सके और उनमें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतिस्पर्धा हो।

पहली रैंकिंग भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच श्रृंखला से पहले अक्तूबर में जारी किए जाने की उम्मीद है।

भारतीय तेज गेंदबाज और पिछले साल आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर रही झूलन ने कहा यह अच्छी पहल है। मुझे रैंकिंग का बेसब्री से इंतजार है। इससे खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।