सितारा-ए-इंदौर कुश्ती में हुई नामी पहलवानों की भिड़ंत
इंदौर। छोटा नेहरू स्टेडियम में आयोजित सितारा-ए-इंदौर कुश्ती दंगल में अनेक नामी पहलवानों की भिड़ंत रूबरू देखने के लिए हजारों कुश्तीप्रेमी पहुंचे। इसमें बाल व युवा पहलवानों के साथ देश के नामी पहलवानों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रमुख पांच कुश्तियों में से एक दिल्ली के भारत कुमार ने मप्र देवास के राज सांगते पहलवान को कड़े संघर्ष के बाद आसमान दिखा दिया, वहीं इंदौर के महफूज पहलवान ने भोपाल के साजिद पहलवान को मात्र पांच मिनट में ही चित कर दिया। अन्य मुकाबलों में अनिल यादव ने मुकुल वाजपेयी को, हालिक पहलवान ने सलमान पहलवान को, राहुल सोनकर ने विशाल यादव को, नाजिम पहलवान ने नौशाद पहलवान को, परीम कुरैशी ने आसिफ पहलवान को, तमन पहलवान ने संदीप पहलवान को, मोहित यादव ने भरत मंजे को, अरशद कुरैशी ने शाकिर पहलवान को, बलदेव यादव ने अमन राठौर को, ओवेश कुरैशी ने रैयान कुरैशी को तथा अमन पहलवान ने अलतमश कुरैशी को पटखनी देकर विजयी हासिल की। कड़े संघर्ष के बाद पुणे के जयदीप पहलवान व हरियाणा के विशाल पहलवान का मुकाबला बराबरी पर छूटा, वहीं मालवा मेवाड़ केसरी समीर पहलवान ने उत्तरप्रदेश के शोएब पहलवान को शिकस्त दी।
दिग्गज पहलवानों का हुआ सम्मान : अपने समय के ख्यात पहलवान महाराष्ट्र के काका पंवार को लाइफ टाइम अचीवमेंट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान दो बार के ओलंपियन दिल्ली के अशोक गर्ग, महाराष्ट्र के ख्याति प्राप्त पहलवान बबन काशिद व ओलंपियन पप्पू यादव का भी अभिनंदन किया गया।
दंगल में अतिथि के रूप में सुदर्शन गुप्ता, कैलाश शर्मा, संतोष सिंह, संजय लुणावत, गिरीश जैन, गौरव रणदीवे, आकाश विजयवर्गीय, अजय सिंह नरूका, शेख हलीम व शैलेष गर्ग मौजूद थे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह अमान मेमन, मनीष बजाज, राकेश यादव, हेमंत यादव व जिलानी कुरैशी ने वितरित किए। संचालन मानसिंह यादव ने किया। आभार यूसुफ कुरैशी ने माना।