डोप में फंसे खिलाड़ी की जगह किसी और को भेजना मुश्किल : विजय गोयल
नई दिल्ली। केंद्रीय खेलमंत्री विजय गोयल ने बुधवार को कहा कि उनका मंत्रालय इस बात को देख रहा है कि डोपिंग मामले में फंसे पहलवान नरसिंह यादव के स्थान पर किसी अन्य भारतीय पहलवान को रियो ओलंपिक में भेजा जा सकता है अथवा नहीं?
राज्यसभा सांसद गोयल ने संसद के बाहर कहा कि यदि कोई खिलाड़ी गंभीर रूप से सही नहीं है अथवा अस्वस्थ है तो असामान्य परिस्थितियों में एजेंसी उस खिलाड़ी के स्थान पर किसी अन्य पर विचार कर सकती है।
उन्होंने पुष्टि की कि यदि डोपिंगरोधी पैनल किसी खिलाड़ी को अस्थायी तौर पर निलंबित कर देता है और अंतिम रिपोर्ट आ जाती है तो उसकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी पर विचार नहीं किया जा सकता।
गोयल ने कहा कि नरसिंह मामले में जांच पैनल की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है और मुझे नहीं लगता कि यदि कोई खिलाड़ी डोप टेस्ट में फेल हो जाता है तो उसके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को डोप में फेल हुए खिलाड़ी के स्थान पर भेजा सकता है।
इस बीच पहलवान नरसिंह यादव ने एक पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है और खेल मंत्रालय को भी पत्र लिखा है। आशंका है कि वह पांच अगस्त से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों में कुश्ती के 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वजन वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे।
उधर भारतीय कुश्ती महासंघ ने नरसिंह के स्थान पर अन्य खिलाड़ी को भी चयनित कर लिया है और यदि नरसिंह अपनी बेगुनाही साबित नहीं कर पाते हैं तो उनकी जगह प्रवीण राणा को रियो जाने का मौका मिल सकता है। (वार्ता)