शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. वार्षिक कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान दंगल में दिल का दौरा पड़ने से पहलवान की मौत
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019 (11:29 IST)

कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान दंगल में हुई पहलवान की मौत

Annual wrestling competition
जम्मू। जम्मू के बाहरी क्षेत्र में एक वार्षिक कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान दिल का दौरा पड़ने से एक पहलवान की मौत हो गई। राजकुमार सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चौथी श्रेणी के कर्मचारी के रूप में कार्यरत भी थे।
 
पुलिस ने यहां सोमवार को बताया कि पहलवान राजकुमार की रविवार शाम एक वार्षिक कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान मौत हो गई। राजकुमार सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चौथी श्रेणी के कर्मचारी के रूप में कार्यरत भी थे।
 
उन्होंने बताया कि पहलवान एक 'दंगल' में भाग लेने के लिए कोर्टाना खुर्द गांव आया हुआ था और तैयारी के दौरान वह बेहोश हो गया। इसके बाद राजकुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार डॉक्टरों ने पहलवान की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया है।
सांकेतिक चित्र
ये भी पढ़ें
IPL खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को, जानिए किस फ्रेंचाइजी के पास बची कितनी राशि