• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Table Tennis Championships Sharat Kamal
Written By
Last Modified: डसेलडोर्फ (जर्मनी) , शनिवार, 3 जून 2017 (21:13 IST)

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती समाप्त

World Table Tennis Championships
डसेलडोर्फ (जर्मनी)। शरत कमल के पहले दौर में चीन के लिन गाओयुआन से हारने के साथ ही विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। लिन ने अंतिम 32 के मैच में शरत कमल को 11-13, 11-9, 11-7, 8-11, 11-8, 11-4 से हराया।
 
शरत ने बाद में कहा कि मैने कई गलतियां की जो भारी पड़ीं। लिन ने मुझे मेरा स्वाभाविक खेल नहीं खेलने दिया। वे बहुत अच्छा खेले। मनिका बत्रा और मोउमा दास की जोड़ी ने भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और क्वार्टर फाइनल तक पहुंची। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुनील गावस्कर ने गुहा पर किया जवाबी हमला...