मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Online Carrom
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 जून 2020 (17:40 IST)

वर्ल्ड ऑनलाइन कैरम के राउंड-1 में श्रीनिवास और रश्मि टॉप पर

World Online Carrom
नई दिल्ली। पूर्व विश्व कप चैंपियन कोमेरवेली श्रीनिवास और दो बार की विश्व चैंपियन रश्मि कुमारी ने वर्ल्ड ऑनलाइन कैरम चैलेंज के पहले दिन क्रमशः पुरुष और महिला ग्रुप में टॉप किया है। 
 
हैदराबाद में इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के श्रीनिवास को मौजूदा विश्व चैंपियन प्रशांत मोरे, भारत के योगेश ढोंगड़े और यूएई के सूफियन चिकते से चुनौती मिल रही है। 
 
महिला वर्ग में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम रश्मि कुमारी सबसे आगे है। नागा जोति दूसरे, आयशा साजिद तीसरे और अमेरिका की सुवर्णा अवदूत चौथे स्थान पर हैं। प्रतियोगिता में चार दिन के बाद शीर्ष चार खिलाड़ी नॉकआउट दौर खेलेंगे। (भाषा)