शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Cup Football 2018, Carlos Sanchez, Carlos
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जून 2018 (19:42 IST)

विश्व कप 2018 में कोलंबिया के सांचेज 'रेड कार्ड' की सजा पाने वाले पहले खिलाड़ी बने

विश्व कप 2018 में कोलंबिया के सांचेज 'रेड कार्ड' की सजा पाने वाले पहले खिलाड़ी बने - World Cup Football 2018, Carlos Sanchez, Carlos
सरान्सक (रूस)। कोलंबिया के मिडफील्डर कार्लोस सांचेज फीफा विश्व कप 2018 में लाल कार्ड सजा पाने वाले आज पहले खिलाड़ी बने। 


सांचेज ने जापान के खिलाफ ग्रुप 'एच' के इस मैच में तीसरे मिनट में ही शिंजी कगावा का शॉट हाथ से रोका और रेफरी ने तुरंत ही उन्हें लाल कार्ड दिखा दिया।

इस तरह से कोलंबिया को मैच के शुरू से ही दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। इसके बदले जापान को पेनल्टी मिली, जिसे कगावा ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।
कोलंबिया के दस हजार से अधिक दर्शक इससे काफी निराश थे लेकिन जुआन क्विनटेरो ने 39वें मिनट में फ्री किक पर गोल करके अपनी टीम को बराबरी दिलायी। इससे कोलंबियाई दर्शक फिर से झूमने लगे। मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी। 
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : जापान ने कोलंबिया को 2-1 से हराकर तहलका मचाया, रचा इतिहास