• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Viktor Axelsen
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (01:08 IST)

विक्टर एक्सेलसेन सुपर सीरीज इंडिया ओपन बैडमिंटन में चैम्पियन

Sports News
नई दिल्ली। डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने चीनी ताइपे के टिएन चेन चोउ को सीधे गेम में पराजित कर सुपर सीरीज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया। तीसरे वरीय एक्सेलसेन ने सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स परिसर में चोउ को महज 36 मिनट में 21-13, 21-10 से हराकर अपना पहला इंडिया ओपन खिताब हासिल किया।
 
इससे पहले जापान की सातवीं वरीय शिहो तनाका और कोहारू योनेमोटो की जोड़ी ने नाओको फुकुमान और कुरूमी योनाओ की तीसरी वरीय हमवतन जोड़ी को 16-21, 21-19, 21-10 से मात देकर महिला युगल खिताब हासिल किया।
 
वहीं इस मुकाबले के बाद चीन के शीर्ष वरीय सिवेई झेंग और किंगचेन चेन ने हमवतन और दूसरे वरीय लु काई और हुआंग याकियोंग को 22-24, 21-14, 21-17 से शिकस्त देकर मिश्रित युगल खिताब जीता। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई अधिकारियों से मिलेगा सीओए