शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vijay Goel, State Sports Federation
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 नवंबर 2016 (16:34 IST)

राज्य महासंघों पर भी लागू होगी खेल आचार स‍ंहिता : विजय गोयल

Vijay Goel
नई दिल्ली। खेलमंत्री विजय गोयल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय खेल आचार संहिता राज्य महासंघों पर भी लागू की जाएगी और उन्होंने प्रदेश के खेलमंत्रियों और सचिवों से इस मसले पर बातचीत के लिए कहा, ताकि सर्वसम्मति से फैसला लिया जा सके।
 
गोयल ने कहा, हमने हाल ही में राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ बैठक की और उन्होंने सुझाव दिया कि प्रदेश महासंघों पर भी आचार संहिता लागू की जानी चाहिए। इसके लिए राज्य सचिव और मंत्री बातचीत करेंगे कि क्या सर्वसम्मति से यह किया जा सकता है। 
 
गोयल ने ‘राज्यों के खेल मंत्रियों और सचिवों के सम्मेलन’ में कहा कि मंत्रालय ने टोक्यो ओलंपिक की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, टीओपी योजना को लेकर किसी खिलाड़ी की ओर से कोई शिकायत नहीं थी लेकिन कइयों ने पूछा कि इसे पहले लागू क्यो नहीं किया गया। 
 
टोक्यो ओलंपिक में चार साल का समय है लेकिन हमारा मंत्रालय अगले साल को ध्यान में रखकर अगले दो महीने में टीम चयन, कोचिंग, भारत के कोच, विदेशी कोच और अन्य चीजों की योजना बना रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जानिए नोटबंदी पर सरकार के बड़े ऐलान