• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. venus williams enters in Australian open semifinal
Written By
Last Modified: मेलबर्न , मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (12:26 IST)

वीनस विलियम्स ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में

venus williams
मेलबर्न। अमेरिकी धुरंधर वीनस विलियम्स ने रूस की अनास्तासिया पी को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और वह 23 साल में किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम चार में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हो गई।
 
36 बरस की वीनस ने 6-4, 7-6 से जीत दर्ज की। अब वह अमेरिका की कोको वेंडेवेगे या फ्रेंच ओपन चैम्पियन गारबाइन मुबुरूजा से खेलेगी।
 
इससे पहले 1994 में मार्तिना नवरातिलोवा 37 बरस की उम्र में विम्बलडन सेमीफाइनल में पहुंची थी। वीनस पिछले साल विम्बलडन सेमीफाइनल में पहुंची लेकिन आस्ट्रेलियाई ओपन में 2003 के बाद यहां तक पहुंची है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत दौरे से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर को इस तरह किया खुश...