Last Modified: मेलबर्न ,
शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (12:31 IST)
कमेंटेटर को महंगी पड़ी गुरिल्ला से वीनस की तुलना
मेलबर्न। अमेरिकी प्रसारक ईएसपीएन ने कमेंटेटर डग एडलेर को बाहर कर दिया है जिसने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में वीनस विलियम्स की तुलना गुरिल्ला से की थी।
ईएसपीएन ने कहा कि एडलेर को शब्दों के चयन में सावधानी बरतनी चाहिए थी। चैनल ने कहा, 'उसने माफी मांग ली लेकिन हमने ऑस्ट्रेलियाई ओपन की कमेंट्री टीम से उसे हटा दिया है। (भाषा)