गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Usha School of Athletics, PT Usha
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 मई 2017 (20:14 IST)

केरल में खुलेगा पीटी उषा का एथलेटिक्स स्कूल

केरल में खुलेगा पीटी उषा का एथलेटिक्स स्कूल - Usha School of Athletics, PT Usha
नई दिल्ली। उड़नपरी पीटी उषा केरल में उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स खोलने जा रही हैं, जिसके लिए केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
        
उषा ने इस सिलसिले में मंगलवार को दिल्ली में गोयल से उनके आवास पर मुलाकात कर उद्घाटन समारोह का मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण दिया। गोयल ने न केवल निमंत्रण स्वीकार किया, बल्कि उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया। 
        
केरल के कोझिकोड जिले किनालूर में 30 एकड़ क्षेत्र में यह अकादमी बनकर तैयार हो रही है जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। यह ज़मीन कई वर्ष पहले केरल सरकार ने उन्हें दी थी। यहां आठ लेन का सिंथेटिक ट्रैक बनाया गया है जिसके लिए केंद्र सरकार ने तीन साल पहले 8.5 करोड़ रुपए दिए थे। इसके अलावा एक मड ट्रैक भी बनाया जा रहा है। उषा स्कूल में 40 बेड का एक हॉस्टल भी बन रहा है।
         
उषा अपनी अकादमी को आदर्श और खेल सुविधासंपन्न बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। वहां एक मल्टी जिम बनाया जा रहा है जिसके लिए सभी उपकरण खरीदे जा चुके हैं। एक सहायक कोच, एक फिजियोथेरेपिस्ट, एक डॉक्टर और एक मालिशिया उनकी अकादमी में है। लेकिन उनका कहना है कि अभी उन्हें हॉस्टल का विस्तार करना है, एक पैवेलियन बनाना है और फ्लड लाइट्स लगवानी है। 
          
उषा ने बताया कि अब तक वह 19 एथलीटों को ट्रेनिंग दे चुकी हैं जिनमें से छह इस समय राष्ट्रीय शिविर में हैं और छह राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीत चुके हैं। सात अभी नई भर्ती हैं जिन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। उषा की शिष्या 18 साल जिस्ना मैथ्यू ने सोमवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इंडियन ग्रां प्री के तीसरे और अंतिम चरण में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में 52.65 सेकंड का समय लेकर सोना जीता था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड ने भारत को 8-2 से पीटा