• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Usain Bolt, World Championship,Rio Olympics, Other Sports News
Written By
Last Modified: किंग्सटन , बुधवार, 14 सितम्बर 2016 (17:46 IST)

विश्व चैंपियनशिप में दिखेगा उसेन बोल्ट का जलवा

विश्व चैंपियनशिप में दिखेगा उसेन बोल्ट का जलवा - Usain Bolt, World Championship,Rio Olympics, Other Sports News
किंग्सटन। दुनिया के महान एथलीट और रियो ओलंपिक के तिहरे स्वर्ण चैंपियन जमैका के उसेन बोल्ट ने कहा है कि अगले वर्ष 2017 में उनका ध्यान विश्व चैंपियनशिप में 100 और 200 मीटर रेस में स्वर्ण जीतकर 'स्प्रिंट डबल' पूरा करना है। 
रियो में 100, 200 और 4x100 मीटर रिले में स्वर्ण जीतकर ओलंपिक करियर को अलविदा कहने वाले दुनिया के सबसे तेज धावक बोल्ट ने हालांकि बताया कि पहले उनका ध्यान लंदन में होने वाली चैंपियनशिप में केवल 100 मीटर रेस में ही हिस्सा लेना था लेकिन उनके कोच ने उनके लिए अलग योजना बनाई है। 
 
बोल्ट ने कहा कि मेरी योजना तो केवल 100 मीटर रेस में ही हिस्सा लेने की थी लेकिन मेरे कोच की योजना कुछ अलग है और मुझे इस बारे में उनसे बात करनी होगी। ग्लेन मिल्स मुझे स्प्रिंट डबल पूरा करते देखना चाहते हैं। मैंने वैसे उन्हें बताया है कि मैं केवल 100 मीटर में ही हिस्सा लेना चाहता हूं। वैसे सत्र की शुरुआत में आगे का फैसला लूंगा।
 
अगले वर्ष लंदन में 5 से 13 अगस्त तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप में बोल्ट को 100 और 200 मीटर स्पर्धा के लिए वाइल्ड कार्ड मिला है, क्योंकि गत वर्ष बीजिंग में हुई विश्व चैंपियनशिप में वे दोनों स्पर्धाओं में विजेता रहे थे। वर्ष 2009 में विश्व चैंपियनशिप में बोल्ट ने 100 मीटर में 9.58 सेकंड और 200 मीटर में 19.19 सेकंड का समय लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
 
हालांकि इस बार कोई नए रिकॉर्ड को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा ध्यान विश्व रिकॉर्ड बनाने पर नहीं है। फिलहाल तो मैं बस जाकर रेस में दौड़ना चाहता हूं और जितना हो सके अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बेटी ने झाझरिया, से कहा, पापा मैंने टॉप किया अब आपकी बारी