शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Usain Bolt says, My name should be in greatest players
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , शुक्रवार, 19 अगस्त 2016 (12:12 IST)

बोल्ट बोले, महानतम खिलाड़ियों में हो मेरा नाम

Usain Bolt
रियो डि जेनेरियो। 200 मीटर में लगातार तीसरा ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद फर्राटा किंग उसेन बोल्ट ने कहा कि उनकी गिनती दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में की जानी चाहिए।
 
बोल्ट ने इससे पहले रियो में 100 मीटर का भी अब तक का तीसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। वे शुक्रवार को 4x100 मीटर रिले में हिस्सा लेंगे। दुनिया के सबसे तेज धावक ने कहा कि उनकी गिनती पेले, मोहम्मद अली और माइकल फेल्प्स जैसे खेल के महानायकों में होनी चाहिए।
 
जमैका के खिलाड़ी ने 200 मीटर रेस जीतने के बाद कहा कि मैं महानतम में से एक होने की कोशिश कर रहा हूं। अली और पेले की कतार में शामिल होना चाहता हूं। बोल्ट ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं इंतजार कर रहा हूं कि शनिवार को आप लोग क्या लिखते हैं। 
 
फुटबॉल स्टार पेले और मुक्केबाजी के चैंपियन अली के साथ कतारबद्ध करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं इंतजार कर रहा हूं कि मीडिया क्या कहती है और क्या मुझे उस जमात में रखती है? 
 
बोल्ट ने कहा कि मैंने इस पल के लिए अपने पूरे करियर में पूरी जिंदगी मेहनत की है। उम्मीद है कि आप मुझे महानतम खिलाड़ियों की जमात में रखेंगे, मेरा इसी पर ध्यान है। अब तक 19 ओलंपिक और विश्व खिताब जीत चुके खिलाड़ी ने कहा कि यह उनकी आखिरी व्यक्तिगत रेस थी।
 
उन्होंने कहा कि मैंने दुनिया के सामने साबित कर दिया है कि मैं महानतम (धावक) हूं और मैं यहां इसी के लिए आया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
#webviral #SindhuForGold देशवासी दे रहे हैं सिंधु को शुभकामनाएं, क्या आपने दी?