• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Usain Bolt, China, Japan,
Written By
Last Modified: सिडनी , सोमवार, 14 नवंबर 2016 (16:05 IST)

चीन, जापान की टीमों की होगी बोल्ट की टीम से भिड़ंत

चीन, जापान की टीमों की होगी बोल्ट की टीम से भिड़ंत - Usain Bolt, China, Japan,
सिडनी। चीन, जापान और इंग्लैंड ने मेलबोर्न में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए टीमें भेजने के लिए अनुबंध दिया है जिसमें दिग्गज फर्राटा धावक उसेन बोल्ट पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे।
9 बार के ओलंपिक चैंपियन बोल्ट ने पहली नाइट्रो एथलेटिक्स को लांच किया और फरवरी में होने वाली प्रतियोगिता में वे 'बोल्ट ऑल स्टार्स' के कप्तान होंगे। प्रतियोगिता में 6 टीमें हिस्सा लेंगी।
 
प्रतियोगिता में 24 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसमें बराबर पुरुष और महिला खिलाड़ी होंगे। इसमें गैरपारंपरिक खेलों जैसे मध्यम दूरी की दौड़ और बाधा दौड़ रिले होंगी। प्रतियोगिता का आयोजन 4, 9 और 11 फरवरी को मेलबोर्न के लेकसाइड स्टेडियम में किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दूसरे टेस्ट के लिए पिच पर काफी घास नहीं छोड़ेंगे: क्यूरेटर