• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. US Open Tennis doubles titles
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (19:52 IST)

रोजर और टेकाऊ ने जीता यूएस ओपन का युगल खिताब

US Open Tennis
न्यूयॉर्क। हॉलैंड के ज्यां जूलियन रोजर और उनके जोड़ीदार रोमानिया के होरिया टेकाऊ ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष युगल वर्ग का खिताब जीत लिया है। 
 
रोजर और टेकाऊ ने फाइनल में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की जोड़ी को 1 घंटे 26 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। यह इस जोड़ी को दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। 
 
रोजर ने मैच के बाद कहा कि सबसे अहम यह था कि हम लगातार बात कर एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते रहे। यह काफी दबाव वाला मैच था। हमारे 2 सप्ताह शानदार रहे। हम सभी मैचों में शानदार खेले। हमने सोमवार को भी अच्छा खेला।
 
उन्होंने कहा कि मार्क और फेलिसियानो को भी बधाई। वे हमारे काफी अच्छे दोस्त हैं। उनका पूरा सप्ताह शानदार रहा और वे फाइनल में खेलने के हकदार थे। यह कुछ अंकों की बात थी और यह काफी करीबी मैच था। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
अपने ही विदाई समारोह में नहीं जाएंगे यूनुस खान