बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. US lightweight boxer Mikela Mayer infected with Corona virus
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 जून 2020 (16:22 IST)

कोरोना वायरस से संक्रमित हुई अमेरिका की लाइटवेट मुक्केबाज मिकेला मेयर

Corona virus
वाशिंगटन। अमेरिका की लाइटवेट मुक्केबाज मिकेला मेयर को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है जिससे वह दो दिन बाद होने वाले मुकाबले में भाग नहीं ले पाएगी जो कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद लास वेगास में होने वाला पहला प्रमुख मुक्केबाजी मुकाबला था। 
 
मेयर ने रविवार को सोशल मीडिया पर बताया कि कोरोना वायरस के लिए उनका परीक्षण ‘पॉजीटिव’ आया है। उन्हें मंगलवार को एमजीएफ ग्रैंड गार्डन एरेना में हेलेन जोसेफ से भिड़ना था। मेयर अमेरिका की पूर्व ओलंपिक मुक्केबाज हैं। उन्होंने पेशेवर सर्किट पर अभी तक जो 12 मुकाबले लड़े हैं उनमें सभी में उन्हें जीत मिली। इनमें से पांच मुकाबले उन्होंने नाकआउट में जीते। 
 
इस मुक्केबाज ने कहा कि शनिवार को उनके परीक्षण का परिणाम आया है और वह वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी टीम के बाकी अन्य सदस्यों के परीक्षण का परिणाम ‘नेगेटिव’ आया है। मैं आप सबके लिए मुक्केबाजी की वापसी को लेकर वास्तव में काफी उत्साहित थी और अब मैं बहुत निराश हूं।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
2011 में सचिन तेंदुलकर को आउट करने के बाद मिली थी जान से मारने की धमकी : टिम ब्रेसनेन