गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tennis player Bernard Tomic, Wimbledon
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (00:26 IST)

पहले राउंड के मैच में 'बोर' होकर हारे टॉमिक

पहले राउंड के मैच में 'बोर' होकर हारे टॉमिक - Tennis player Bernard Tomic, Wimbledon
लंदन। टेनिस के बैड ब्वाय के नाम से मशहूर 24 वर्षीय बेर्नार्ड टॉमिक ने कहा है कि वह ग्रैंड स्लैम विंबलडन में पहले राउंड के मैच के दौरान काफी बोरियत महसूस कर रहे थे और इसलिए मैच हार गए थे। टॉमिक के इस बयान के बाद कई पूर्व टेनिस खिलाड़ियों ने उनकी आलोचना की है।
        
24 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पुरुष एकल के पहले दौर के मैच में मिशा ज्वेरेव के खिलाफ 6-3, 6-4, 6-3 से हारकर बाहर हो गए थे। वहीं दूसरे बैड ब्वाय निक किर्गियोस भी पहले ही दौर में बाहर हो चुके हैं। दोनों खिलाड़ी कई बार अपने बयानों और व्यवहार के लिए भी सज़ा भुगत चुके हैं।  
         
टॉमिक के इस बयान के बाद कई पूर्व टेनिस खिलाड़ियों ने उनकी आलोचना की है। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ियों में शामिल टॉमिक जूनियर ऑस्ट्रेलियन और यूएस ओपन जीत चुके हैं, लेकिन 2015 के बाद से उन्होंने कोई भी खिताब नहीं जीता है। जर्मन खिलाड़ी से मैच हारने के बाद टॉमिक ने कहा था कि वे इस मैच के दौरान काफी बोरियत महसूस कर रहे थे और मानसिक रूप से खेलने को तैयार नहीं थे।
         
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के इस बयान के बाद पूर्व विंबलडन चैंपियन और हमवतन पैट कैश ने टॉमिक की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि यह खिलाड़ी उस छवि को बिगाड़ने का काम कर रहा है जो उन जैसे टेनिस खिलाड़ियों ने बरसों में बनाई है।
 
ऑस्ट्रेलिया की छह बार की ग्रैंड स्लैम डबल चैंपियन रिनाए स्टब्स ने भी इस बयान पर नाराजगी जताई है। वहीं नौ बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मार्टिना नवरातिलोवा ने टॉमिक को तो घर पर रहने की सलाह दी है। वहीं टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने खुद को टॉमिक के इस बयान से अलग कर लिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
निशिकोरी, सोंगा और कोंटा विंबलडन के तीसरे दौर में