• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tei Ju Ying, All England badmintion
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 मार्च 2017 (18:10 IST)

जू यिंग बनीं ऑल इंग्लैंड की नई 'क्वीन'

All England Badminton
बर्मिंघम। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीनी ताइपे की तेई जू यिंग ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पांचवीं सीड थाइलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 21-16, 22-20 से हराकर पहली बार ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला एकल का खिताब जीत लिया।
                
शीर्ष वरीयता प्राप्त जू यिंग ने इंतानोन को 51 मिनट में पराजित कर खिताब अपने नाम किया। जू यिंग और इंतानोन के बीच यह 14 वां करियर मुकाबला था और अब ताइपे की खिलाड़ी ने इंतानोन के खिलाफ 7-7 की बराबरी कर ली है। यह पहला मौका है जब ताइपे के किसी खिलाड़ी ने ऑल इंग्लैंड का खिताब जीता है।  
             
थाइलैंड की इंतानोन को एकबार फिर उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। इंतानोन 2012 के फाइनल में डेनमार्क की टाइन बौन से पराजित हो गई थीं और इस बार उनका सपना जू यिंग ने तोड़ दिया।             
                   
इससे पहले पुरुष एकल फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई ने 10वीं रैंकिंग के चीन के शी यूकी को 45 मिनट में 21-12, 21-10 से पीटकर चौथी बार आल इंग्लैंड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में मिश्रित युगल खिताब चीन ने, महिला युगल कोरिया ने और पुरुष युगल इंडानेशिया की जोड़ी ने जीता। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जोकाविच, फेडरर तथा नडाल तीसरे दौर में