टेलेंट हंट नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप इंदौर में...
इंदौर। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा पहली टेलेंट हंट राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा स्थानीय अभय प्रशाल में 24 से 26 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। स्पर्धा में विभिन्न राज्यों के 13 से 15 वर्ष आयु वर्ग के चुनिंदा 80 खिलाड़ी भाग लेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी तथा महासचिव एवं स्पर्धा निदेशक जयेश आचार्य ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा टेबल टेनिस के प्रतिभाशाली जूनियर खिलाड़ियों को चुनकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं हेतु तैयार करने के लिहाज से इस वर्ष से टेलेंट हंट राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन प्रारंभ किया गया है। इसी तारतम्य में फेडरेशन द्वारा इस पहली राष्ट्रीय स्पर्धा के आयोजन का दायित्व मप्र टेबल टेनिस संगठन को सौंपा गया है।
उन्होंने बताया कि स्पर्धा हेतु वर्ष 2019 में खेली गई पांचों राष्ट्रीय रैंकिंग स्पर्धाओं में 13 से 15 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों में से शीर्ष 8 खिलाड़ियों को प्रवेश दिया गया है। इस तरह करीब 80 बालक-बालिका खिलाड़ी स्पर्धा में भाग लेंगे। स्पर्धा पर करीब 25 लाख रुपए व्यय अनुमानित है। सभी खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों के लिए आवास, भोजन तथा यात्रा व्यय भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वहन किया जाएगा।
प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु फेडरेशन द्वारा गठित समिति में ओम सोनी जूरी मेंबर नियुक्त किए गए हैं। महाराष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक मंगेश मोपकर स्पर्धा के मुख्य निर्णायक होंगे। मध्य प्रदेश के आरसी मोर्या उपमुख्य निर्णायक मनोनीत किए गए हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों के 15 निर्णायक स्पर्धा संचालन हेतु अपनी सेवाए देंगे।
प्रतियोगिता के मुकाबले 2 चरणों में खेले जाएंगे। पहला चरण राउंड रोबिन लीग पद्धति से होगा तथा दूसरे चरण में प्रत्येक ग्रुप के 2 शीर्ष खिलाड़ी नॉक आउट प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता हेतु स्टेग अमेरिकास टेबल, फ्लोरिंग तथा गेंदों का प्रयोग किया जएगा। विजेता, उपविजेता तथा सेमीफाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। आयोजन को सफल बनाने हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया।