मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Table Tennis Indian Women Players Olympic Kota Tokyo Olympics
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 जनवरी 2020 (23:20 IST)

महिला टेबल टेनिस टीम ओलंपिक कोटा हासिल करने में नाकाम

महिला टेबल टेनिस टीम ओलंपिक कोटा हासिल करने में नाकाम - Table Tennis Indian Women Players Olympic Kota Tokyo Olympics
गोंडोमर। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का सपना शनिवार को यहां प्लेऑफ मुकाबले में फ्रांस से 2-3 से हारकर टूट गया। 
 
भारतीय टीम शुक्रवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में रोमानिया से 2-3 से हार गई थी जिसके बाद उसके पास प्लेऑफ के जरिए जगह बनाने का आखिरी मौका था। 
 
विश्व रैंकिंग में फ्रांस से एक स्थान ऊपर 23वें पायदान पर काबिज भारतीय टीम को आयहिका मुखर्जी और सुतीर्थ मुखर्जी की जोड़ी ने विजयी शुरुआत दिलाई। 
 
इसके बाद मनिका बत्रा अपना पहला एकल मुकाबला हार गई लेकिन उन्होंने दूसरे एकल मुकाबले को जीत कर स्कोर 2-2 कर दिया। निर्णायक एकल मुकाबले में हालांकि आयहिका की हार से भारत का सपना टूट गया।
ये भी पढ़ें
द. अफ्रीका और इंग्लैंड टेस्ट मैच में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड का स्कोर 400 तक पहुंचाया