शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sumit Antil breaks his own record to earn a gold in Asian Para Games
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (13:27 IST)

भाला फेंक में सुमित अंतिल ने अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़कर जीता गोल्ड (Video)

भाला फेंक में सुमित अंतिल ने अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़कर जीता गोल्ड (Video) - Sumit Antil breaks his own record to earn a gold in Asian Para Games
चीन में चल रहे चौथे Asian Para Games एशियाई पैरा खेलों में भारत के सुमित अंतिल ने भाला फेंक में स्वर्ण, पुष्पेंद्र सिंह ने इस स्पर्धा में कांस्य पदक तथा नारायण ने पुरुषों की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य तथा श्रेयांश त्रिवेदी ने टी-37 200 मीटर स्पर्धा में बुधवार को कांस्य पदक जीते है।आज यहां हुए मुकाबले में समुति अंतिल ने पैरा भाला फेंक असाधारण उपलब्धि हासिल करते हुए एफ 64 स्पर्धा में 73.29 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता।
इसी स्पर्धा में पुष्पेंद्र सिंह ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 62.06 मीटर के भाला फेंक कर कांस्य पदक जीता।एथलीट सुमित ने भाला फेंक ने 73.29 मीटर के उल्लेखनीय थ्रो के साथ नए विश्व, पैरा एशियाई और खेलों के रिकॉर्ड स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

एक अन्य मुकाबले में नारायण ने एशियाई पैरा गेम्स 2022 में पुरुषों की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में प्रभावशाली 29.83 सेकंड का समय लेते हुए भारत के लिए कांस्य पदक जीता।वहीं श्रेयांश त्रिवेदी ने टी-37 200 मीटर स्पर्धा में 25.26 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
बाबर हटाओ अभियान शुरू, इस गेंदबाज को कप्तानी सौंपने के पक्ष में पूर्व क्रिकेटर्स