इंदौर की सरिता 370 किलो वजन उठाकर बनी 'स्ट्रांग वुमन'
इंदौर। मेजबान इंदौर कार्पोरेशन की सरिता रैकवार (52 किग्रा) ने 370 किग्रा भार उठाते हुए राष्ट्रीय गौरव महाराणा प्रताप ट्रॉफी राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा में स्ट्रांग वुमन का खिताब अपने नाम किया। वहीं भोपाल कार्पोरेशन के धीरज सिंह राजपूत (74 किग्रा) (अनइक्यूप्ड) तथा भोपाल जिला के राजेश शुक्रवारे (58किग्रा) (इक्यूप्ड) में स्ट्रांग मैन बने। धीरज ने 625 तथा राजेश ने 650 किग्रा कुल भार उठाया।
ऋतुराज गार्डन में आयोजित मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसो. के मागदर्शन में इंदौर कार्पोरेशन पॉवर लिफ्टिंग एसो. इंदौर के तत्वावधान में श्रीराम स्पोर्ट्स ग्रुप एवं युवा किसान संघ द्वारा आयोजित 41वीं राज्य स्तरीय में स्पर्धा के पुरुष वर्ग में इक्यूप्ड इवेंट में जबलपुर ने 143 अंक प्राप्त कर टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।
दूसरे स्थान पर भोपाल कार्पोरेशन 142 अंक के साथ रहा। वहीं अनइक्यूप्ड वर्ग में भोपाल कार्पोरेशन 147 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहा। वहीं दूसरे स्थान पर इंदौर कार्पोरेशन की टीम 141 अंक के साथ रही।
महिला वर्ग में 124 अंक के साथ छिंदवाड़ा ने टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। दूसरा स्थान 115 अंक के साथ इंदौर कार्पोरेशन ने हासिल किया। अपूर्व दुबे को सबसे अधिक भार उठाने पर विशेष पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कार वितरण विधायक महेंद्र हार्डिया, सुश्री उषा ठाकुर, खेल संचलनालय के वरिष्ठ अधिकारी व एसजीएफआई के उपाध्यक्ष आलोक खरे, सुनील जोशी, राजेश उदावत, अतिन तिवारी, आर.के.पालीवाल, सदाशिव जोशी, सी.बी. होलकर के आतिथ्य में हुआ।
अतिथियों को स्मृति चिन्ह दविंदर सिंह खनूजा, विमल प्रजापत, जितेंद्र स्वामी, जे.सी. राठौर, संजय कराड़े, मुकेश मालवीय, धर्मेंद्र पालीवाल, शैलेंद्र जोशी, सुरेश दवे ने दिए। संचालन दिनेश पालीवाल ने किया तथा आभार योगेंद्र हार्डिया ने माना। खिलाड़ियों को आकर्षक ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, ट्रॉली बैग के साथ नगद इनाम भी दिए गए।