• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Srikanth Kidambi, Asian Games, India, Jakarta
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 अगस्त 2018 (17:02 IST)

एशियाई खेल: किदाम्बी श्रीकांत राउंड-32 में हारकर बाहर

एशियाई खेल: किदाम्बी श्रीकांत राउंड-32 में हारकर बाहर - Srikanth Kidambi, Asian Games, India, Jakarta
जकार्ता। भारत की पदक उम्मीद विश्व के 7वें नंबर के खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत शुक्रवार को 18वें एशियाई खेलों में पुरुष एकल वर्ग के राउंड-32 मैच में हांगकांग के गैर वरीय खिलाड़ी के हाथों 0-2 से हारकर बाहर हो गए।
 
 
पुरुष एकल के राउंड-32 मुकाबले में 6ठी वरीय श्रीकांत को विंसेट की विंग वोंग के हाथों लगातार गेमों में 21-23, 19-21 से 40 मिनट में पराजय झेलनी पड़ी। श्रीकांत मैच में 1 भी प्वॉइंट नहीं जीत सके जबकि दूसरे गेम में वोंग ने 2 प्वॉइंट और 1 गेम प्वॉइंट जीता। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दीपिका पल्लीकल सेमीफाइनल में, पदक पक्का