• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sports News, Usain Bolt
Written By
Last Modified: किंगस्टन , रविवार, 12 जून 2016 (17:14 IST)

उसेन बोल्ट ने 9.88 सेकंड के साथ किंगस्टन रेस जीती

उसेन बोल्ट ने 9.88 सेकंड के साथ किंगस्टन रेस जीती - Sports News, Usain Bolt
किंगस्टन। जमैका के उसेन बोल्ट ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 9.88 सेकंड का समय निकालकर रेसर्स ग्रां प्री एथलेटिक्स मीट में 100 मीटर की दौड़ जीती, जो इस साल दुनिया में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
बोल्ट ने कहा कि यह परफेक्ट रेस नहीं थी लेकिन अच्छी बात यह है कि मैं जीता और चोटमुक्त रहा। निकेल एश्मीएडे और योहान ब्लैक ने 9.94 सेकंड का समय निकाला जबकि असाफा पावेल ने 9.98 सेकंड में रेस पूरी की।
 
इस साल सबसे तेज समय फ्रांस के जिम्मी विकाउत ने निकाला जिन्होंने 7 जून को मांट्रियल में 9.86 सेकंड का समय निकाला था।
 
विश्व और ओलंपिक चैंपियन शैली अन फ्रेसर प्रायस ने महिलाओं की 100 मीटर रेस 11.09 सेकंड का समय निकालकर जीती। अमेरिका की बारबरा पियरे दूसरे और त्रिनिदाद टोबैगो की कैली अन बापटिस्टे तीसरे स्थान पर रही। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लिब्रोन जेम्स फिटनेस पर करते हैं 10 करोड़ रुपए खर्च