रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sports Code, Indian Olympic Association, IOA, Suresh Kalmadi
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 जनवरी 2017 (19:38 IST)

खेल संहिता में सुधार पर सुझाव के लिए समिति गठित

Other Sports News
नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा दागी सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को आजीवन अध्यक्ष नामांकित किए जाने के फैसले के बाद हुए हंगामे को दोबारा होने से रोकने की मुहिम के तहत खेल मंत्री विजय गोयल ने आज एक समिति गठित की जो राष्ट्रीय खेल संहिता में सुधारों का सुझाव देगी।
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि आईओए प्रकरण को देखते हुए खेलमंत्री विजय गोयल ने एक समिति गठित करने का फैसला किया है, जिसकी अध्यक्षता सचिव (खेल) करेंगे, जो राष्ट्रीय खेल विकास संहिता और खेल महासंघों के काम करने के तरीके में सुधार के लिए सुझाव देगी। यह समिति एक महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी। इस समय मंत्रालय में इंजेती श्रीनिवास खेल सचिव हैं।
 
खेल मंत्रालय ने तब तक आईओए को निलंबित कर दिया है जब तक वह कलमाड़ी और चौटाला को आजीवन अध्यक्ष नियुक्त करने के फैसले को वापस नहीं ले लेता। कलमाड़ी ने खुद ही इससे हटने का फैसला किया है लेकिन चौटाला का अब तक ऐसा कोई विचार नहीं है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अनुराग ठाकुर को तो बर्खास्त होना ही था : लोढा