शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguly, Diego Maradona
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जून 2017 (17:32 IST)

सौरव गांगुली से मिलने को बेताब मैराडोना

सौरव गांगुली से मिलने को बेताब मैराडोना - Sourav Ganguly, Diego Maradona
कोलकाता। महान फुटबॉलर डिएगो मेराडोना अपनी दूसरी कोलकाता यात्रा को लेकर उत्साहित हैं और दुर्गा पूजा के मौके पर यहां आ रहे मेराडोना को प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली के खिलाफ नुमाइशी मैच खेलना है।

मेराडोना 18 से 20 सितंबर तक कोलकाता में रहेंगे और इस दौरान भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के खिलाफ ‘डिएगो बनाम दादा’ नुमाइशी फुटबॉल मैच खेलेंगे। मेराडोना ने फेसबुक पेज पर लिखा कि मेरी कोलकाता यात्रा में 100 दिन बचे हैं। मैं प्रिंस ऑफ कोलकाता दादा से मिलूंगा।

कार्यक्रम के प्रमोटर सतद्रू दत्ता ने कहा कि बाइचुंग भूटिया, जोस बरेटो, जो पाल बंचेरी और आईएम विजयन ने भागीदारी की पुष्टि की है। मनोज तिवारी और दीपदास गुप्ता क्रिकेट जगत से और रणवीर सिंह बॉलीवुड से इसमें भाग लेंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
होनी है सफेद गेंद से जंग, कोहली ने लाल गेंद से आजमाए हाथ