• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Slum youth race, Vijay Goyal
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 मई 2017 (00:40 IST)

'स्लम युवा दौड़' में शामिल हुए 5000 बच्‍चे

'स्लम युवा दौड़' में शामिल हुए 5000 बच्‍चे - Slum youth race, Vijay Goyal
नई दिल्ली। दिल्ली के विभिन्न झुग्गी बस्तियों में गुमनामी की जिंदगी गुज़ारने वाले हज़ारों बच्चों ने बेहतर भविष्य और विकास की ओर कदम बढ़ाने के लक्ष्य के साथ करीब 5000 बच्चों ने शुक्रवार को राजधानी में आयोजित की गई  स्लम युवा दौड़ में हिस्‍सा लिया।
        
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेलमंत्री विजय गोयल ने स्लम युवा दौड़ से दिल्ली में स्लम आंदोलन की शुरुआत की है। दिल्ली की 700 स्लम बस्तियों में लगभग 40 लाख लोग रहते हैं जिनको मूलभूत और अन्य ज़रूरी सुविधाएं देने के लिए युवा कार्यक्रम और खेलमंत्री ने एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है जिसका नारा है, 'गोद लीजिए एक स्लम।' 
        
शुक्रवार सुबह दिल्ली विश्वविद्यालय के सर शंकर लाल हॉल के सामने से गोयल, महिला मुक्केबाज और राज्यसभा सांसद मैरीकॉम, बीजेपी सांसद और गुजरात के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई। 2.5 किलोमीटर की दूरी तय करके स्लम दौड़ का समापन दिल्ली विवि के रग्बी स्टेडियम में किया गया।  
         
दिल्ली के स्लम के युवाओं में इस दौड़ के प्रति इतना ज्य़ादा उत्साह दिखा कि उम्मीद से कहीं ज्यादा संख्या में वे हिस्सा लेने पहुंचे। एनएसएस के बैंड और एक निजी बैंड की धुनों ने वातावरण को उत्साह और उमंग से भर दिया। मैरीकॉम को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह दिखा हर कोई उनके साथ एक फोटो खिंचवाने या सेल्फी लेने को बेताब था। हिन्‍दी में दिए गए मैरीकॉम के भाषण पर बार-बार तालियां गूंजती रहीं। 
        
गोयल ने कहा कि दिल्ली के स्लम के युवाओं के उत्साह को देखकर वो भाव विभोर हैं और इसी से पता चलता है कि स्लम के युवाओं में कुछ कर गुज़रने का ज़ज्बा है। दौड़ में भाग लेने वाले प्रत्‍येक बच्चे और युवा को सर्टिफिकेट, पदक और टीशर्ट दी गई। खेलमंत्री ने बच्चों को इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए बधाई दी और भविष्य में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। (वार्ता)