गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Siddharth Parikh, Peter Gilchrist
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (19:17 IST)

भारत के पारिख ने गिलक्रिस्ट को हराकर उलटफेर किया

भारत के पारिख ने गिलक्रिस्ट को हराकर उलटफेर किया - Siddharth Parikh, Peter Gilchrist
बेंगलुरु। टूर्नामेंट का पहला उलटफेर करते हुए भारत के सिद्धार्थ पारिख ने सोमवार को यहां 2016 आईबीएसएफ विश्व बिलियर्डस चैम्पियनशिप में 500 लांग अप प्रारूप में कई बार के विश्व चैम्पियन पीटर गिलक्रिस्ट को करीबी मुकाबले में 500-483 से शिकस्त दी।
पारिख ने टूर्नामेंट में पहला शतक ब्रेक भी लगाया। उन्होंने शुरू में 147 की शुरुआती बढ़त के बाद 17 अंक से जीत दर्ज की। पीटर ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन पारिख उनसे ज्यादा मजबूत साबित हुए। भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी और गत चैम्पियन पंकज आडवाणी ने हमवतन एस शंकर राव पर 390 अंक से आसान जीत दर्ज की।
 
एक अन्य मैच में इंग्लैंड के रोबर्ट हाल ने भारत के बी भास्कर को 500-287 से पराजित किया। भारत के राष्ट्रीय चैम्पियन सौरव कोठारी ने म्यांमार के ऑंग हैती को 502-364 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैचों की 'लाइव स्ट्रीमिंग' शानदार कदम : पंकज आडवाणी