रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shiva Thapa and Pooja Rani in Olympic final
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (13:27 IST)

मुक्केबाज शिव थापा और पूजा रानी ओलंपिक परीक्षण स्पर्धा के फाइनल में

मुक्केबाज शिव थापा और पूजा रानी ओलंपिक परीक्षण स्पर्धा के फाइनल में - Shiva Thapa and Pooja Rani in Olympic final
टोक्‍यो। पूर्व विश्व कांस्य पदक विजेता शिव थापा (63 किग्रा) ने कड़े मुकाबले में जीत से पूजा रानी (75 किग्रा) के साथ बुधवार को यहां ओलंपिक परीक्षण मुक्केबाजी प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जबकि 2 अन्य भारतीयों को शुरुआती दौर में हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

सुबह के सत्र में सेमीफाइनल में 4 बार के एशियाई पदकधारी और इस महीने के शुरू में तीसरा राष्ट्रीय खिताब जीतने वाले थापा ने जापान के दाइसुके नारीमात्सु को शिकस्त दी। एशियाई खेलों की पूर्व कांस्य पदकधारी रानी ने ब्राजील की बीट्रीज सोरेस को सर्वसम्मत फैसले में पराजित किया।

रानी ने इस साल एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। हालांकि पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन निकहत जरीन (महिला 51 किग्रा) और पुरुष वर्ग में वाहलीमपुइया (75 किग्रा) को अपनी सेमीफाइनल बाउट हारने से कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

दोनों मुक्केबाजों ने छोटे डॉ की बदौलत अंतिम 4 चरण में प्रवेश किया था। जरीन को जापान की सना कावानो से हार मिली, जबकि वाहलीमपुइया को स्थानीय प्रबल दावेदार युइतो मोरीवाकी ने पराजित किया।
ये भी पढ़ें
Curator Daljit Singh ने दिन रात्रि टेस्ट मैच के दौरान विकेट पर अधिक घास रखने की सलाह दी जानिए क्यों?