• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sharapova gets wildcard in Medrid open
Written By
Last Modified: बार्सिलोना , गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (14:41 IST)

शारापोवा को मैड्रिड ओपन में मिला वाइल्डकार्ड

Sharapova
बार्सिलोना। फिलहाल डोप के आरोप में प्रतिबंध झेल रही पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा को मई में मैड्रिड ओपन में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है और इसके लिए उन्हें वाइल्डकार्ड भी दिया गया है।
 
शारापोवा पर 15 महीने का प्रतिबंध समाप्त होने के 2 सप्ताह बाद मैड्रिड ओपन खेला जाना है, ऐसे में रूसी खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकती हैं। शारापोवा को प्रतिबंधित दवा मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाया गया था। उन्होंने स्वयं इस बात को स्वीकारा था, हालांकि सफाई दी थी कि उन्होंने ऐसा जान-बूझकर नहीं किया था। 
 
टूर्नामेंट आयोजकों ने बताया कि 5 बार की ग्रैंड स्लेम विजेता को 5 मई से शुरू होने वाले मैड्रिड ओपन के लिए वाइल्डकार्ड दिया गया है। निलंबन के बाद यह शारापोवा का दूसरा टूर्नामेंट होगा। वे इससे पहले अप्रैल में स्टटगार्ट ग्रां प्री में हिस्सा लेंगी। 
 
मैड्रिड ओपन के निदेशक मानोलो संताना ने कहा कि शारापोवा से इस टूर्नामेंट में खेलने की अपील की गई है। वे पिछले 15 सालों में यहां खेलने वाली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में रही हैं और जीती भी हैं। हमें उम्मीद है कि वह हमेशा की तरह मैड्रिड में भी अच्छा खेलेंगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मुक्केबाज डिंको की मदद के लिए आगे आए गौतम गंभीर