• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Seema Punia qualifies in Rhio Olympics
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 29 मई 2016 (14:38 IST)

सीमा पुनिया ने रियो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

सीमा पुनिया ने रियो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई - Seema Punia qualifies in Rhio Olympics
नई दिल्ली। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदकधारी चक्का फेंक एथलीट सीमा पूनिया ने रविवार को अमेरिका के सालिनास (कैलिफोर्निया) में पैट यंग्स थ्रोअर्स क्लासिक 2016 प्रतियोगिता में 62.62 मीटर के प्रयास से सोने का तमगा जीतते हुए रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
 
बत्तीस वर्षीय सीमा ने हार्टनेल कालेज थ्रोअर्स परिसर में सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास 62.62 मीटर से रियो खेलों के क्वालीफिकेशन मार्क 61.00 से बेहतर प्रदर्शन किया।
 
उन्होंने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता और इस प्रक्रिया में उन्होंने अमेरिका की 2008 ओलंपिक चक्का फेंक चैम्पियन स्टेफनी ब्राउन-ट्रैफटन को पहले स्थान में पीछे छोड़ दिया।
 
इस तरह सीमा अपने तीसरे ओलंपिक खेलों में भाग लेंगी। उन्होंने इससे पहले 2004 और 2012 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन दोनों ही मौकों पर वह क्वालीफिकेन राउंड से आगे बढ़ने में असफल रही थीं। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
अकरम की 'आईपीएल इलेवन' की कमान विराट को