गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza, Rohan Bopanna
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 अगस्त 2017 (16:40 IST)

सानिया और बोपन्ना 'सिनसिनाटी मास्टर्स' से हुए बाहर

सानिया और बोपन्ना 'सिनसिनाटी मास्टर्स' से हुए बाहर - Sania Mirza, Rohan Bopanna
नई दिल्ली। भारत के रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस में  अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ पुरुष और महिला युगल वर्ग में क्रमश: क्वार्टर फाइनल और  सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो गए। 
 
7वीं वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिज को दूसरी वरीयता प्राप्त  पोलैंड के लुकास्ज कुबोत और मार्सेलो मेलो की जोड़ी ने एक कड़े मुकाबले में हराया। 1 घंटे  और 36 मिनट तक चले इस मुकाबले में बोपन्ना और डोडिज को 1-6, 7-6, 7-10 से हार  का सामना करना पड़ा।
 
डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में महिला युगल मुकाबले में सानिया मिर्जा और चीन की शुआइ पेंग की  जोड़ी सेमीफाइनल में ताईवान की ह्सी सू-वेई और रोमानिया की मोनिका निसुलेस्कु हार  गई। 1 घंटे 33 मिनट तक चले इस मुकाबले में सानिया और पेंग सीधे सेटों में 4-6, 6 -7 से हारकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गईं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मासूम बच्ची का दु:ख देख गुस्सा हुए कोहली और धवन