• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza, Other Sports News, Tennis News
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 फ़रवरी 2017 (18:44 IST)

सानिया मिर्जा को क्यों आया मीडिया पर गुस्सा

सानिया मिर्जा को क्यों आया मीडिया पर गुस्सा - Sania Mirza, Other Sports News, Tennis News
नई दिल्ली। कर की कथित चोरी मामले में सेवाकर विभाग द्वारा नोटिस का जवाब देने के 1 दिन बाद भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह उनके नाकारात्मक कामों पर ही ध्यान देती है, न कि उनके अच्छे प्रदर्शन पर।
30 वर्षीय सानिया ने दोहा में कतर ओपन में अपनी चेक गणराज्य की जोड़ीदार बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ कतर ओपन के महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने कहा है कि मीडिया ने इस बात पर ध्यान न देते हुए करचोरी की बात को तूल दिया। 
 
सानिया ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया का एक तबका मेरे कतर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने की खबर पर चुप रहता है और करचोरी मामले पर 100 लेख लिख डालता है। यह आश्चर्यजनक है। जो साफ दिख रहा है, वह यह है कि नकारात्मक खबरें सकारात्मक खबरों से ज्यादा छापी जा रही हैं।
 
सानिया को सेवाकर विभाग ने कथित रूप से करचोरी मामले में 6 फरवरी को नोटिस जारी किया था और उन्हें 16 फरवरी तक जवाब देने को कहा था। इसके बाद गुरुवार को सानिया के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) ने उनकी ओर से सेवाकर अधिकारियों के समक्ष पेश होकर कहा कि तेलंगाना सरकार से उन्हें जो 1 करोड़ रुपए मिले हैं, वह अभ्यास के लिए प्रोत्साहन राशि थी और उन्होंने किसी भी तरह की करचोरी नहीं की। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज पीटर रिचर्ड्सन का निधन