गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza, Barbora Straikova
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 (17:37 IST)

सानिया-बारबोरा 'दुबई टूर्नामेंट' के सेमीफाइनल में

सानिया-बारबोरा 'दुबई टूर्नामेंट' के सेमीफाइनल में - Sania Mirza, Barbora Straikova
नई दिल्ली। तीसरी सीड भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार चेक गणराज्य की  बारबोरा स्ट्राइकोवा ने यहां दुबई में डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल  सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
सानिया-बारबोरा की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 7वीं सीड अमेरिका की एबिगाली  स्पीयर्स और स्लोवेनिया की कैटरीना बोटनिक की जोड़ी को 1 घंटे 18 मिनट में लगातार सेटों  में 6-2, 7-5 से पराजित किया।
 
भारतीय-चेक खिलाड़ी अब फाइनल में प्रवेश के लिए दूसरी सीड रूस की एकातेरिना माकारोवा  और एलीना वेस्नीना की जोड़ी से मुकाबला करेंगी। रूसी जोड़ी ने अन्य मुकाबले में कनाडा की  गैबरिएला डाबरोवस्की और लात्विया की जेलेना ओस्तापेंका को 1 घंटे 19 मिनट में 6-1, 3-6,  10-5 से हराया। 
 
इसके अलावा डेलेरे बीच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पूरव राजा और दिविज शरण की भारतीय  पुरुष युगल जोड़ी को दूसरी सीड रावेन क्लासेन तथा ओलंपियन राजीव राम की दक्षिण  अफ्रीकी-अमेरिकी जोड़ी के हाथों लगातार सेटों में 5-7, 5-7 से हारकर बाहर होना पड़ा। यह  क्वार्टरफाइनल मुकाबले 1 घंटे 24 मिनट तक चला। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने पुणे टेस्ट पर शिकंजा कसा