शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Samantha Stosur, Grand Slam Wimbledon Tennis Tournament
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 जून 2017 (22:04 IST)

विंबलडन से बाहर हो सकती हैं सामंथा स्तोसुर

विंबलडन से बाहर हो सकती हैं सामंथा स्तोसुर - Samantha Stosur, Grand Slam Wimbledon Tennis Tournament
सिडनी। पूर्व यूएस ओपन चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की सामंथा स्तोसुर का अगले महीने से शुरू  होने जा रहे वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में हाथ की चोट के कारण खेलना संदिग्ध है।
 
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, स्तोसुर के दाएं हाथ में फ्रैक्चर का संदेह है। 33 वर्षीय  खिलाड़ी को फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में जेलेना ओस्तापेंका के साथ मैच के दौरान चोट लग  गई थी, जो बाद में चैंपियन बनीं।
 
स्तोसुर इस हार के बाद इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट आई थीं जिसमें जांच के बाद  उनके फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। विश्व की 34वें नंबर की खिलाड़ी ग्रास कोर्ट ग्रैंडस्लैम के अहम अभ्यास टूर्नामेंट ईस्टबोर्न से पहले ही हट चुकी हैं, जो 23 जून से 1 जुलाई तक खेला जाना है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
स्टार्क को आराम, कीफे बांग्लादेश दौरे से बाहर