Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (10:42 IST)
साक्षी मलिक विश्व रैंकिंग में टॉप 5 में
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतनेवाली साक्षी मलिक यूनाईटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) की ताजा जारी रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।
साक्षी ओलंपिक में पदक जीतनेवाली भारत की पहली महिला पहलवान है। इससे पहले उसकी कोई रैंकिंग नहीं थी लेकिन 58 किलोग्राम भारवर्ग में पदक जीतने के बाद वह ताजा रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। अन्य भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट 48 किलोग्राम भारवर्ग में दो स्थान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गई है।
पुरुषों की फ्रीस्टाइल श्रेणी में संदीप तोमर और बजरंग पूनिया ऐसे भारतीय है जो शीर्ष 20 की सूची में शामिल हैं। 57 किलोग्राम भारवर्ग में संदीप 15वें स्थान पर और 61 किलोग्राम भार वर्ग में बजरंग 18वें स्थान पर काबिज हैं।(वार्ता)