गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal, PV Sindhu
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (16:50 IST)

साइना, सिंधु के बिना एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भाग लेगा भारत

साइना, सिंधु के बिना एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भाग लेगा भारत - Saina Nehwal, PV Sindhu
हो चि मिन्ह। भारत मंगलवार से यहां शुरू होने वाली शुरुआती एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप  में शीर्ष महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधु के बिना ही भाग लेगा  जिससे देश की चुनौती की जिम्मेदारी पुरुष एकल और युगल जोड़ी पर होगी।
शुरुआती टीम में शामिल साइना और सिंधु ने आगामी व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की तैयारी  के लिए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है जिसमें अगले महीने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप भी  शामिल है।
 
साइना और सिंधु की अनुपस्थिति में तनवी लाड और हाल में राष्ट्रीय चैंपियन बनी पोलिश  ओपन विजेता रितुपर्णा दास महिला एकल में चुनौती की अगुवाई करेंगी जबकि पुरुष एकल में  एचएस प्रणय और सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड विजेता समीर वर्मा के कंधों पर जिम्मेदारी होगी।
 
स्विस ओपन चैंपियन प्रणय ने कहा कि साइना और सिंधु की अनुपस्थिति से निश्चित रूप से  हम पर असर पड़ेगा लेकिन मुझे लगता है कि युवाओं के लिए खुद को साबित करने का अच्छा  मौका है। दुनिया का 24वें नंबर का भारतीय सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय चैंपियनशिप  के शुरुआती दौर में बाहर हो गया था। 
 
उन्होंने कहा कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। तैयारी में कुछ भी नया नहीं है लेकिन मुझे  लगता है कि जब मैच शुरू होंगे तो मुझे अच्छा होना चाहिए। मुकाबलों में 3 युगल मैच  शामिल हैं। भारत का भाग्य पिछले महीने सैयद मोदी खिताब जीतने वाले प्रणय जेरी चोपड़ा  और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी, बी. सुमीत रेड्डी और मनु अत्री की पुरुष युगल जोड़ी और  अश्विनी पोनप्पा और सिक्की की महिला युगल की नई जोड़ी पर निर्भर करेगा।
 
भारत को टूर्नामेंट में कोरिया और सिंगापुर के साथ ग्रुप डी में रखा गया है जिसमें एशियाई  पॉवर हाउस जैसे चीन, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया और थाईलैंड भी शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बीएफआई के सहयोग से पेशेवर बनने की योजना बना रहा हूं : मुक्केबाज विकास कृष्ण