• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal, Grand Pri Gold badminton tournament
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 जनवरी 2017 (17:05 IST)

साइना नेहवाल की नजरें मलेशिया मास्टर्स खिताब पर

साइना नेहवाल की नजरें मलेशिया मास्टर्स खिताब पर - Saina Nehwal, Grand Pri Gold badminton tournament
सारावाक। साइना नेहवाल मंगलवार से शुरू हो रहे सत्र के पहले ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में जब अपने अंतरराष्ट्रीय अभियान की शुरुआत करेंगी तो उनकी नजरें मलेशिया मास्टर्स खिताब पर होगी।
साइना ने हाल ही में प्रीमियर बैडमिंटन लीग में तीन मैच जीते जबकि ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन और रजत पदक विजेता पीवी सिंधू से हार गईं।
 
लय हासिल करने की कोशिशों में जुटी शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना के पास यह सुनहरा मौका है चूंकि शीर्ष में से कोई खिलाड़ी इसमें भाग नहीं ले रहा है।
 
पिछले सत्र में साइना पैर की चोट से उबरकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने में कामयाब रहीं लेकिन रियो ओलंपिक के दौरान उन्‍हें घुटने में चोट लगी, जिससे वे दूसरे दौर से ही बाहर हो गईं।
 
फिट होने के बाद वे मकाउ ओपन और हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। वहीं प्रीमियर बैडमिंटन लीग में उनकी अवध वॅरियर्स टीम सेमीफाइनल तक पहुंची।
 
पुरुष एकल में पी कश्यप तीन महीने कंधे की चोट से जूझने के बाद वापसी करेंगे। छठी वरीयता प्राप्त अजय जयराम पहले दिन क्वालीफायर से खेलेंगे।
 
रियो ओलंपिक खेल चुके मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी युगल वर्ग में क्वालीफायर से खेलेंगे। महिला वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की नई जोड़ी मलेशिया की ई चिंग गो और के वेइ वून से खेलेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैच के दौरान धोनी के इस कदम पर क्यों मचा बवाल