शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal, German Open, Indian badminton star
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 जनवरी 2017 (23:42 IST)

साइना नेहवाल की निगाहें अब 'जर्मन ओपन' पर

साइना नेहवाल की निगाहें अब 'जर्मन ओपन' पर - Saina Nehwal, German Open, Indian badminton star
लखनऊ। मलेशिया मास्टर्स में मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने वाली शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखने के लिए अब छोटा ब्रेक लेंगी और उनके फरवरी-मार्च में 'जर्मन ओपन' में खेलने की संभावना है।
साइना ने रविवार को मलेशिया में ग्रां प्री गोल्ड खिताब अपने नाम किया जो घुटने की चोट के बाद पहला खिताब है, जिसके कारण रियो में उनका ओलंपिक अभियान पटरी से उतर गया था।
 
अब साइना ने सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड में नहीं खेलने का फैसला किया है। यह पूछने पर कि ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से पहले वे किसी टूर्नामेंट में खेलेंगी तो उन्होंने कहा, शायद जर्मन ग्रां प्री गोल्ड में, यह मेरी फिटनेस पर निर्भर करता है और मैं कितना अच्छा महसूस कर रही हूं। 
 
साइना ने कहा, मुझे अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म के लिए कुछ हफ्तों की जरूरत है जो मुझे रिहैब से उबरने के बाद नहीं मिला। साइना ने 2015 में आल इंग्लैंड और विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था। उन्होंने कहा कि वह खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहती क्योंकि इससे एक और चोट लग सकती है।
 
उन्होंने कहा, मैं अभी इतनी बड़ी चोट से उबरी हूं और मैं लगातार टूर्नामेंट खेलकर अपने घुटने पर ज्यादा दबाव डालकर खुद को दोबारा चोटिल नहीं करना चाहती। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डेविड वॉर्नर ने फिर जीता ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष पुरस्कार