शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal, Ajay Jayaram
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 जनवरी 2017 (17:49 IST)

साइना और जयराम की 'मलेशिया मास्टर्स' में जीत

साइना और जयराम की 'मलेशिया मास्टर्स' में जीत - Saina Nehwal, Ajay Jayaram
सरावक। शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और अजय जयराम ने बुधवार को यहां क्रमश: महिला और पुरुष एकल वर्ग में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करने के बाद सत्र के शुरुआती मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
शीर्ष वरीय साइना घुटने की सर्जरी से उबरने के बाद आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए जीत दर्ज करने के लिए बेताब हैं। उन्होंने थाईलैंड की चासिनी कोरेपाप पर एकतरफा मुकाबले में 21-9 21-8 से शिकस्त दी।
 
पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाली यह 26 वर्षीय खिलाड़ी पिछले साल ओलंपिक से तुरंत पहले अपना घुटना चोटिल करा बैठी थीं, अब साइना का सामना हन्ना रामदिनी से होगा।
 
6ठे वरीय जयराम प्रीमियर बैडमिंटन लीग में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने शुरुआती दौर में मलेशिया के जुओ हाओ लियोंग को 21-10, 17-21, 21-14 से हराने के बाद दूसरे मैच में इंडोनेशिया के सपुत्र विकी एंगा को 21-9, 21-12 से मात दी। अब दुनिया के 19वें नंबर के इस भारतीय का सामना चीनी ताइपे के सुए सुआन यि से होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खुला केदार जाधव की तूफानी बल्लेबाजी का राज...