शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sai Praneeth, Saurabh Verma
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 मई 2017 (19:45 IST)

प्रणीत और सौरभ 'थाईलैंड ओपन' में जीते

प्रणीत और सौरभ 'थाईलैंड ओपन' में जीते - Sai Praneeth, Saurabh Verma
बैंकॉक। बी साई प्रणीत और सौरभ वर्मा ने विपरीत हालात में जीत दर्ज करते हुए बुधवार को यहां 120000 डॉलर इनामी थाईलैंड ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के तीसरे दौर में जगह बनाई। बारहवें वरीय सौरभ ने कड़े मुकाबले में हमवतन आनंद पवार को हराया, जबकि तीसरे वरीय प्रणीत ने मलेशिया के आर सतीशथरन को शिकस्त दी।
 
बारहवें वरीय सौरभ ने कड़े मुकाबले में हमवतन आनंद पवार को 21-17, 20-22, 21-14 से हराया जबकि तीसरे वरीय प्रणीत ने मलेशिया के आर सतीशथरन को 21-15, 21-13 से शिकस्त दी। युवा खिलाड़ी साई उत्तेजिता राव चुक्का ने महिला एकल के कड़े मुकाबले में एक घंटे और 16 मिनट में इंडोनेशिया की जेसिका मुलजाती को 13-21, 24-22, 27-25 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
 
पी कश्यप, श्रेयांश जायसवाल और शुभंकर डे हालांकि पुरुष एकल में हारकर बाहर हो गए, जबकि रेशमा कार्तिक और रूत्विका शिवानी गाडे को महिला एकल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।
 
कल रात 12 बजे से बाद शुरू हुए अपने पहले मैच में स्लोवाकिया के मिलान द्रात्वा को 21-6, 21-14 से हराने वाले कश्यप को आज 12 घंटे से भी कम समय बाद शुरू हुए अपने दूसरे मैच में जर्मनी के दूसरे वरीय मार्क ज्वेबलर के खिलाफ 14-21, 18-21 से हार झेलनी पड़ी।
 
श्रेयांश को स्थानीय खिलाड़ी सुपान्यु अविहिंगसेनोन के खिलाफ 9-21, 18-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि मलेशिया के डेरेन ल्यू ने शुभंकर को 10-21, 21-15, 21-19 से हराया। रेशमा को इंडोनेशिया की सुसांतो यूलिया योसेफिन के खिलाफ 14-21, 12-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि रूत्विका को भी इंडोशिया की श्री फतमावती के खिलाफ 18-21, 11-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। 
 
मेघना जे और पूर्विशा एस राम की महिला युगल जोड़ी भी तानिया ओक्तावियानी कुसुमाह और निसाक पुजी की इंडोनेशिया की जोड़ी के खिलाफ 10-21, 18-21 की हार से प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
 
प्राजक्ता सावंत और मलेशिया की उनके जोड़ीदार योगेंद्रन कृष्णन को मिश्रित युगल में चेलोमनपोन चरोएकितामोर्न और चसिनी कोरेपाप की स्थानीय जोड़ी के खिलाफ 13-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।
 
पुरुष युगल में अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद हार झेलनी पड़ी, जबकि एल्विन फ्रांसिस और तरुण कोना की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फ्रेंच ओपन में बोपन्ना जीते, सानिया मिर्जा हारीं