रोहन बोपन्ना टॉप 20 से हुए बाहर
नई दिल्ली। भारत के रोहन बोपन्ना सोमवार को जारी ताजा विश्व टेनिस रैंकिंग में तीन स्थान गिरकर टॉप 20 से बाहर हो गए, जबकि लिएंडर पेस एक स्थान गिरकर 50वें नंबर पर खिसक गए हैं।
बोपन्ना हाल में बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में ही बाहर हो गए थे। उन्हें तीन स्थान का नुकसान हुआ है और अब वे 21वें नंबर पर खिसक गए हैं। पेस ने फ्लोरिडा में तलाहासी एटीपी चैलेंजर का युगल खिताब जीता था लेकिन इसके बाद एस्टोरिल ओपन में वे दूसरे दौर में बाहर हो गए।
पेस को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 50वें नंबर पर खिसक गए हैं। एस्टोरिल ओपन में ही दूसरे दौर में बाहर होने वाले दिविज शरण और पूरव राजा को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है।
शरण अब सातवें और पूरव 62वें नंबर पर खिसक गए हैं। एकल रैंकिंग में रामकुमार रामनाथन एक स्थान के सुधार के साथ 216वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि प्रजनेश गुणेश्वरन का 269वां स्थान बरकरार है। यूकी भांबरी को 10 स्थान का फायदा हुआ है और वे 273वें नंबर पर आ गए हैं। महिला युगल रैंकिंग में 30 वर्षीय सानिया मिर्जा का सातवां स्थान बरकरार है। उनके 6405 अंक हैं। (वार्ता)