सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rohan Bopanna, Pablo Cuevas
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 अप्रैल 2017 (23:47 IST)

बोपन्ना-क्यूवास 'मोंटे कार्लो मास्टर्स' के सेमीफाइनल में

Rohan Bopanna
मोंटे कार्लो। भारत के रोहन बोपन्ना और उरुग्वे के पाब्लो क्यूवास की जोड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बोपन्ना और क्यूवास ने बेहद संघर्षपूर्ण क्वार्टर फाइनल मैच में फिनलैंड के हैनरी कोंटिनेन और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पियर्स की जोड़ी को 3-6, 6-3, 13-11 से हराया।
 
पहला सेट हारने के बाद बोपन्ना-क्यूवास ने दूसरा सेट 6-3 से जीतकर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली। सुपर टाईब्रेक में दोनों जोड़ियों के बीच जमकर संघर्ष हुआ, लेकिन बोपन्ना-क्यूवास 13-11 से इसे जीतने में कामयाब रहे। उनका अब सेमीफाइनल में मोनाको के रोमेन आर्नेडो और फ्रांस के ह्यूगो निस से मुकाबला होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL 10 : पंजाब को मिलेगी गुजरात से कड़ी चुनौती